Special BSTC Admission 2025: 12वीं पास के लिए शानदार मौका, जानें आवेदन प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज

Special BSTC Admission 2025: नमस्ते दोस्तों, आप शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं और 12वीं पास हैं, तो आपके लिए Special BSTC Admission 2025 एक सुनहरा अवसर लेकर आया है। D.Ed, राष्ट्रीय पुनर्वास परीक्षा बोर्ड (NBER) द्वारा संचालित विशेष शिक्षा पाठ्यक्रम soldat.Ed।.Special BSTC (Special BSTC) के लिए आवेदन 12 जून 2025 से शुरू हो गए हैं, इच्छुक उम्मीदवार 12 जुलाई 2025 तक rehabcouncil.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Special BSTC Admission 2025: Overview

विवरणजानकारी
आयोजन संस्थाराष्ट्रीय पुनर्वास परीक्षा बोर्ड (NBER)
कोर्स का नामD.Ed Special Education (Spl.Ed.)
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
चयन प्रक्रियामेरिट बेस्ड (12वीं के अंकों पर)
आवेदन तिथि12 जून से 12 जुलाई 2025
प्रथम मेरिट लिस्ट14 जुलाई 2025
क्लास शुरू21 जुलाई 2025
आधिकारिक वेबसाइटrehabcouncil.in

JNVST Class 6th Admission 2026 Online Registration Started Last Date 29 July 2025@navodaya.gov.in

Chowdhary Mahadev Prasad College Admission 2025: Courses, Fees, Application & Placement

Special BSTC Admission 2025: Form Date

Special BSTC Admission 2025 के लिए फार्मों को 12 जून 2025 से भरना शुरू किया गया है और अंतिम तिथि 12 जुलाई 2025 है. निचे ऑफिसियल नोटिस उपलब्ध है

Special BSTC Admission 2025: आवेदन शुल्क

विशेष BSTC में दाखिला लेने के लिए आपको निम्नलिखित फीस का भुगतान ऑनलाइन करना होगा:

श्रेणीआवेदन शुल्क
सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस₹500
एससी / एसटी / PwD₹350
भुगतान मोडऑनलाइन (UPI, नेट बैंकिंग, कार्ड्स)

Special BSTC Admission 2025 कोर्स शैक्षणिक योग्यता

अगर आपको Special BSTC Admission 2025 कोर्स के लिए आवेदन करना है तो आपको मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी विषय में 12वीं कक्षा न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

Special BSTC Admission 2025: चयन प्रक्रिया

Special BSTC Admission 2025 में प्रवेश के लिए आपको किसी परीक्षा को देने की जरूरत नही है स्पेशल बीएसटीसी कोर्स के लिए विधार्थी का सिलेक्शन 12वी क्लास में प्राप्त नंबर के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी जिसमे आप अपने पंजीकरण करते समय अपने आस पास के कॉलेज के आप्शन भरने होगे और दिव्यांगजनों के माता-पिता और भाई-बहनों को विकलांगता के प्रतिशत के आधार पर एडमिशन में प्राथमिक दी जायगी।

Merit of marks obtained in 12th Class and Document Verification

Special BSTC Admission 2025: महत्वपूर्ण तिथियां

Special BSTC Form के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 जून 2025 से शुरू हो गया है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जुलाई 2025 है वही अन्य महत्वपूर्ण तिथिया आपको निचे टेबल में बताई है:

इवेंटतिथि
आवेदन शुरू12 जून 2025
अंतिम तिथि12 जुलाई 2025
प्रथम मेरिट लिस्ट14 जुलाई 2025
संस्थान रिपोर्टिंग (1st Round)14 – 20 जुलाई 2025
2nd Phase Result22 जुलाई 2025
रिपोर्टिंग (2nd Round)22 – 24 जुलाई 2025
2nd Round (Vacant Seats)25 – 27 जुलाई 2025
क्लास शुरू21 जुलाई 2025

Special BSTC Admission 2025: जरुरी दस्त्तावेज

10वीं और 12वीं की मार्कशीट, पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), आधार कार्ड, ईमेल और मोबाइल नंबर, PwD प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

Special BSTC Admission 2025: पंजीकरण प्रक्रिया

Special BSTC Admission Course 2025 के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा. यहाँ स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया बताई गई है, लेकिन आवेदन के लिए अप्लाई करने से पहले अभ्यर्थियों को आधिकारिक नोटिफिकेशन में उपलब्ध सभी सुचना को चेक कर ले और अपनी योग्यता को सुनिश्चित कर लेनी है।

राष्ट्रीय पुनर्वास परीक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर पहले जाना चाहिए।.

अब आपके सामने होम पेज ओपन होगा और आप को  रजिस्ट्रेशन के आप्शन पर क्लिक करना है।

आप को दिए सभी दिशा निर्देश को पढना है और प्रोसेस कर देना है। इसके बाद, कैंडीडेट को अपना नाम, आधार कार्ड नंबर, पूरा पता भरकर सबमिट पर क्लिक करना होगा। बाद में, आपको ईमेल और मैसेज के माध्यम से लॉग इन की जानकारी दी जाएगी, जिसका उपयोग करके आप वापस होम पेज पर जाकर लॉग इन करें। अब आप को अपनी योग्यता की सभी जानकारी फॉर्म में भरे।

अब अपनी नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर एवं आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करे। अब कैंडीडेट अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क भरें। फिर अपने रुचि के अनुसार पाठ्यक्रम का चयन करें और कम से कम पांच संस्थान जोड़ने के बाद लॉक करें। आवेदन फॉर्म को भरने से पहले, सभी जानकारी को ठीक से पढ़ें और फॉर्म और शुल्क रसीद को प्रिंट आउट करके अपने पास रखें।

Delhi ITI Admission 2025 Registration Started, Check Seat Allotment, Eligibility, Merit List, Fees and How to Apply.

AP Model School Merit List 2025 – Download 2nd year Selection List, Result & Check Admission Process!

Special BSTC Admission 2025: निष्कर्ष

यह कोर्स आपके लिए एक अच्छा अवसर है अगर आप विकलांग बच्चों के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं. 12वीं पास अभ्यर्थी बिना किसी परीक्षा के मेरिट बेस पर एडमिशन ले सकते हैं. समय पर आवेदन करें और अपने भविष्य को बेहतर दिशा दें।.

cmpcollege
Scroll to Top