RRB Technician Recruitment 2025: 10वीं पास के लिए रेलवे टेक्नीशियन के 6180 पदों पर भर्ती, अभी आवेदन करें

RRB Technician Recruitment 2025: भारतीय रेलवे (RRB) ने आरआरबी टेक्निशियन ग्रेड-1 और ग्रेड-III की न्यू भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जारी कर दिया गया है। यह एक सुनहरा मौका है उन युवाओं के लिए जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और रेलवे में टेक्निकल पोस्ट पर करियर बनाना चाहते हैं। जिसमें आपको टेक्निशियन वेकेंसी में 6180 रिक्त पदों के लिए भर्ती की जारी है. 28 जून 2025 को ऑफिसियल पोर्टल पर RRB Technician Online Form के लिए नोटिस जारी किया जाएगा. किसी भी राज्य से योग्य कैंडीडेट, महिला या पुरुष, ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

RRB Technician Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना 28 जून 2025 से शुरू और 28 जुलाई 2025 को समाप्त होगा. इस आर्टिकल में आवेदन का सीधा लिंक और रेलवे टेक्निशियन नोटिफिकेशन PDF डाउनलोड करने का लिंक भी दिया गया है। भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह एक अच्छा अवसर है।

RRB Technician Recruitment 2025: मुख्य जानकारियाँ

विवरणजानकारी
पद का नामरेलवे टेक्नीशियन ग्रेड-I और ग्रेड-III
विज्ञापन संख्याCEN.No. 02/2025
कुल पद6180
आवेदन की शुरुआत28 जून 2025
अंतिम तिथि28 जुलाई 2025
आयु सीमान्यूनतम 18 वर्ष, अधिकतम 36 वर्ष (01 जुलाई 2025 तक)
योग्यता10वीं + ITI / 12वीं (PCM) / डिप्लोमा / BE / B.Tech / B.Sc.
चयन प्रक्रियाCBT परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन, मेडिकल
आधिकारिक वेबसाइटrrcb.gov.in

India Post Recruitment 2025 Walk in Interview [10 June 2025], No Online Exam, Check Venue & All Details

Coir Board Recruitment 2025: Apply online for 22 posts; Salary upto 28000

RRB Technician Notification 2025 PDF download

अगर अआप भी भारतीय ट्रेन में सरकारी नोकरी का सपना देख रहे है, तो आप के लिए बहुत अच्छी खुशखबरी है क्योकि भारतीय रेलवे के द्वारा टेक्निशियन ग्रेड-1 और ग्रेड-III के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन की घोषणा कर दी गई है। रेलवे 10वी पास के फॉर्म 28 जून 2025 से शुरू हो रहे है, और 28 जुलाई 2025 को अंतिम तिथि है कि RRB Technician के लिए 6180 पदों पर भर्ती की जाएगी. आप ऑफिसियल जानकारी को पीडीएफ में डाउनलोड करने के लिए निम्नलिंक पर जा सकते हैं।

RRB Technician Vacancy 2025: विवरण

RRB Technician Recruitment 2025 में 6180 पद हैं:

पोस्ट का नामकुल पद
Railway Technician6180

Railway RRB Technician 2025: अंतिम तिथि

रेलवे तकनीशियन 2025 के लिए आवेदन 28 जून 2025 से शुरू होंगे, और आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जुलाई 2025 है. अभी तक कोई परीक्षा तिथि जारी नहीं की गई है:

आवेदन प्रारंभ: 28 जून 2025

आवेदन अंतिम तिथि: 28 जुलाई 2025

शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 28 जुलाई 2025

एग्जाम डेट: जल्द घोषित होगी

एडमिट कार्ड: परीक्षा से पूर्व

रिजल्ट डेट: अपडेट किया जाएगा

RRB Technician Recruitment 2025: पात्रता मापदंड

रेलवे टेक्नीशियन पदों के लिए इन योग्यताओं का होना आवश्यक है:

अगर आप Open Line, Workshop, or PUs में टेक्नीशियन श्रेणी-III में आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको 10वीं पास करना चाहिए साथ ही संबंधित क्षेत्र में ITI या 12वीं पास करना चाहिए (Physics, Chemistry, and Math) अगर आप को Technician Grade-I Signal में BE/B.Tech, Engineering Diploma या B.Sc. (Engineering) से पास होना आवश्यक है। आप को और विस्तार से जानने की लिए ऑफिसियल सुचना को देखे.

RRB Technician Recruitment 2025: आयु सीमा

RRB Technician Recruitment 2025 में तकनीशियन ग्रेड-1 पद के लिए कैंडीडेट की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तय की गई है जबकि अधिकतम आयु सीमा 36 वर्ष रखी गई है वही पर टेक्नीशियन ग्रेड-III के उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष रखी गई है। आरआरबी तकनीशियन रिक्रूटमेंट के लिए आयु सीमा की गणना 1 जुलाई 2025 को आधार मानकर किया जायेगा। इसके सरकारी दिशा निर्देश विभिन्न आरक्षित श्रेणियों को ऑफिसियल सुचना के अनुसार आयु सीमा में विशेष छुट भी दिया जायेगे।

RRB Technician Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

RRB Technician Recruitment 2025 के लिए जो आवेदन शुल्क लिया जायेगा वो कैटेगरी वाइज है आपको निचे बताया गया है:

श्रेणीशुल्क
सामान्य / EWS / OBC₹500/-
SC / ST / PH₹250/-
सभी श्रेणी की महिलाएं₹250/-
संशोधन शुल्क₹250/-

पेमेंट मोड: डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, मोबाइल वॉलेट आदि।

RRB Technician Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

RRB Technician Recruitment 2025 में चयन इन चरणों के आधार पर किया जाएगा:

Computer Based Test (CBT), दस्तावेज़ सत्यापन, मेडिकल परीक्षण

NMDC Recruitment 2025 Admit Card Out Soon, Check Exam and Result Date

DRDO INMAS Apprentice Recruitment 2025 – Direct Link to Apply Online, & Whole Application Process

RRB Technician Recruitment 2025: वेतन

रेलवे भर्ती बोर्ड टेक्नीशियन पदों पर अतिम रूप से चयनित कैंडीडेट को 7वे वेतन आयोग के अनुसार तकनीशियन ग्रेड-1 पद के लिए पे लेवल 5 के अनुसार 29,200 रु तक मासिक वेतन दिया जाएगा रेलवे टेक्नीशियन ग्रेड-III भर्ती के लिए चयनित कैंडीडेट को पे लेवल 2 के अनुसार प्रारभिक में मूल वेतन 19,900 रु तक हर महीने दिया जायेगा मूल वेतन के अलावा, इन रेलवे कर्मचारियों को केंद्र सरकार के नियम के अनुसार अलग अलग प्रकार के सरकारी भते भी दिए जायेगे, जिसमें महंगाई भत्ता (Dearness Allowance – DA), मकान किराया भत्ता (House Rent Allowance – HRA), परिवहन भत्ता (Transport Allowance), और अन्य विशेष भत्ते भी शामिल हैं।

Railway RRB Technician Online Form 2025 कैसे भरे?

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें या आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ

अपनी योग्यतानुसार आवेदन फॉर्म भरें, आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें, आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करें, आवेदन की अंतिम तिथि से पहले सबमिट करें: 28 जुलाई 2025

cmpcollege

Scroll to Top